मां के दर्शन को पाने लगा हूं

मां के दर्शन को
पाने लगा हूं
तेरी ज्योति
जलाने लगा हूं

अपने भक्तों को
मां तारती है
सारा जग ये
करे आरती है
तेरी महिमा में
गाने लगा हूं

तुझसे ऐसा है
ये मेरा नाता
बेटा तेरा हूं
तू मेरी माता
सर को दर पै
झुकाने लगा हूं

तेरी महिमा है
जग में ये न्यारी
आजा करके तू
सिंह की सवारी
मां को चूंदड़
उढाने लगा हूं

Leave a Comment